News Room Post

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर PM मोदी का रिएक्शन, टीम का हौसला बढ़ाते हुए बोले- जीत और हार जीवन का हिस्सा

India Hockey

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल में भारतीय हॉकी टीम को बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन बेल्जियम ने मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक में खेले गए पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 5-2 से हरा दिया है। ओई हॉकी स्टेडियम नॉर्थ पिच पर खेले गए इस मैच में एक समय भारत 2-1 से आगे था लेकिन इसके बाद वह बुरी तरह पिछड़ता चला गया और अंतत: 1980 के बाद पहला फाइनल खेलने से चूक गया। अब भारत को कांस्य के लिए प्रयास करना होगा। भारत का यह मैच किससे होगा, इसका फैसला जर्मनी और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के बाद हो जाएगा।

वहीं हॉकी टीम के खेल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”हार-जीत जीवन का हिस्सा है। टोक्यो ओलंपिक में हमारी पुरुष हॉकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और यही मायने रखता है। टीम को अगले मैच और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। भारत को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।”

सेमीफाइनल मैच के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बात की। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उनके अच्छे प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- हम आपके साथ हैं

PM मोदी ने भी देखा भारत-बेल्जियम हॉकी का सेमीफाइनल मैच

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह हॉकी टीम का मैच देख रहे हैं। उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Exit mobile version