News Room Post

UNSC का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी आज करेंगे संयुक्त राष्ट्र को संबोधित

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्‍या पर UNITED NATION को संबोधित करेंगे। इसको लेकर न्‍यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में होगा जो कि वर्चुअल होगा। संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (यूएनईएससी) के सत्र के एक वार्षिक उच्चस्तरीय सेगमेंट में पीएम मोदी का संबोधन होगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे (स्थानीय समय) के बीच न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में संबोधन देंगे। वह नॉर्वे के प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ समापन सत्र में बोलेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने पिछले साल  संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने तब अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी।

बता दें कि भारत दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्‍थायी सदस्‍य चुना गया है। भारत के पक्ष में 192 में से 184 वोट पड़े थे। जोकि पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बना हुआ था। गौरतलब है कि भारत का पिछला कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को खत्‍म होना था। अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, रूस और चीन सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं। इसके अलावा 10 अस्‍थायी सदस्‍य होते हैं। इसमें से आधे हर साल दो साल के लिए चुने जाते हैं।

सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे लिए गौरव का अवसर है कि यूएन के 74वें सत्र को 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से संबोधित कर रहा हूं। यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इस साल पूरा विश्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। महात्मा गांधी का सत्य और अहिंसा का संदेश आज भी दुनिया के लिए प्रासंगिक है।

Exit mobile version