News Room Post

Gati Shakti Yojana: PM मोदी ने लॉन्च की गतिशक्ति योजना, जानें क्या है ये मास्टर प्लान

pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13 अक्तूबर को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ (Gati Shakti Master Plan) की शुरुआत की। इस योजना की शुरूआत के बाद करीब 100 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को गति मिलेगी। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2021 के मौके पर लाल किले से ही इस प्लान का ऐलान किया था।

– बीते 7 साल में हमने 24 हज़ार किलोमीटर से भी अधिक रेलवे ट्रैक का बिजलीकरण किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– आज 700 किलोमीटर तक मेट्रो का विस्तार हो चुका है और एक हज़ार किलोमीटर पर नए मेट्रो रूट का काम चल रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

– आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के बिना हम चौतरफा विकास नहीं कर सकते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– कुछ राजनीतिक दल, देश के लिए ज़रूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर आलोचना करने में गर्व करते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– आज 21वीं सदी का भारत, सरकारी व्यवस्थाओं की पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– टैक्स के पैसे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पहले सरकार में टैक्स के पैसे को लेकर भावना नहीं होती थी कि वो बर्बाद न जाए। हर जगह वर्क इन प्रोग्रेस लिखा दिखता था। वर्क इन प्रोग्रेस का बोर्ड अविश्वास का प्रतीक बन गया था

– PM गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान 21वीं सदी के भारत को गति शक्ति देगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

– पीएम मोदी ने अपने संबोधन शुरू कर कहा आज दुर्गाअष्टमी है। पूरे देश में आज कन्या पूजन किया जा रहा है। आज देश की प्रगति को शक्ति देने का शुभकार्य हो रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये 21वीं सदी के भारत के निर्माण को नई ऊर्जा देगा। उनके रास्ते की रुकावटों को दूर करेगा। इससे भारत के विकास को गति मिलेगी।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ (Gati Shakti Master Plan) की शुरुआत।

– पीएम मोदी ने इससे पहले प्रगति मैदान के नए कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया। नए कॉम्पलेक्स में चार हॉल बनकर तैयार हो चुके हैं। ये एयर कंडीशन युक्त हॉल हैं जिन्हें पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसमें 4800 कारों की एकसाथ पार्किंग की जा सकेगी। फिलहाल कुछ अंडरपास और टनल बन रही हैं, जिससे बाहर की सड़कों का ट्रैफिक कंट्रोल किया जा सकेगा।

Exit mobile version