News Room Post

#Modi_In_Kedarnath: पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का किया अनावरण, 12 फीट ऊंची प्रतिमा को किया गया पुनर्निर्मित

#Modi_In_Kedarnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज उत्तराखंड के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इसेक बाद उन्होंने आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की मूर्ति का अनावरण किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज उत्तराखंड के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इसेक बाद उन्होंने आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की मूर्ति का अनावरण किया। बता दें कि उत्तराखंड में साल 2013 में आई बाढ़ और त्रासदी में आठवीं शताब्दी के आदि गुरु की प्रतिमा नष्ट हो गई थी, जिसे पुनर्निर्मित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। ये 12 फीट ऊंची प्रतिमा है, जिसे पुनर्निर्मित किया गया है। आपको बता दें कि आदि शंकराचार्य समाधि 2013 में आई बाढ़ में नष्ट हो गया था जिसके बाद इसे दोबारा बनाया गया है।

Read more: https://www.amarujala.com/dehradun/pm-modi-uttarakhand-visit-pm-narendra-modi-can-also-inaugurate-adi-guru-shankaracharya-samadhi-sthal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजक्ट में शामिल केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल को भव्य बनाया गया है। 20 अक्टूबर 2017 को पीएम मोदी ने केदारनाथ पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया था। इसमें समाधिस्थल का पुनर्निर्माण कार्य भी शामिल है।

5 नवंबर को केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति को यहां स्थापित कर दिया गया, जिसका पीएम मोदी ने अनावरण किया। ये मूर्ति कर्नाटक में बनाई गई है, जिसका वजन 35 टन है।

Exit mobile version