News Room Post

Subhas Chandra Bose Statue: पीएम मोदी ने किया नेताजी सुभाष चंंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाने वाली हर छोटी-बड़ी सियासी गतिविधियों को लेकर सियासी गलियारों में लोगों के जेहन में आतुरता का संचार होता ही रहता है। अक्सर लोगों के जेहन में इस बात को जानने की आतुरता बनी रहती है कि आखिर प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं या अब उनका जनहित के मद्देनजर या किसी सियासी हित को ध्यान में रखते हुए उनका अगला कदम क्या होने जा रहा है। अब इसी बीच सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को लेकर चर्चा बनी हुई है। बीते दिनों ही केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से यह ऐलान किया गया था कि  सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार के इस कदम का खुद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी स्वागत किया था। अब इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ काेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई दूसरे नेता भी उपस्थित थे।

इसके अलावा पीएम मोदी ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि, भारत मां के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती पर मैं पूरे देश की तरफ से कोटि-कोटि नमन करता हूं. ये दिन ऐतिहासिक है, ये  कालखंड भी ऐतिहासिक है और ये स्थान जहां हम सब एकीकृत हैं ये भी ऐतिहासिक है।

पीएम ने कहा कि नेताजी ने हमें स्वाधीन और समप्रभु भारत का विश्वास दिलाया था।उन्होंने आत्मविश्वास और साहस के साथ अंग्रेजों के सामने कहा था कि मैं स्वतंत्रता की भीख नहीं लूंगा, मैं इसे हासिल करूंगा।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, नेताजी की प्रतिमा जब तक तैयार नहीं हो जाती, तब तक उसकी जगह होलोग्राम मूर्ति उसी जगह स्थापित रहेगी। खास बात ये है कि 28 फीट ऊंची ग्रेनाइट से बनने वाली इस प्रतिमा को ओडिशा के प्रसिद्ध मूर्तिकार अद्वैत गडनायक बना रहे हैं। नेताजी की प्रतिमा इंडिया गेट पर बनी छतरी में लगाई जाएगी. इंडिया गेट से हाल ही में अमर जवान ज्योति को हटाकर नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय किया गया है।

Exit mobile version