News Room Post

PM Modi US Visit: अमेरिका के लिए रवाना हुए PM मोदी, खुद Tweet कर दी कार्यक्रम की जानकारी

pm modi..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।  इस तीन दिवसीय अमेरिका दौरे में अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के अलावा पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडन से भी मुलाकात करेंगे। बता दें, पीएम मोदी के साथ ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश सचिव श्रृंगला भी यात्रा पर हैं।


ये पहली बार होगा जब पीएम मोदी और बाइडन आमने-सामने मुलाकात करेंगे। इससे पहले दोनों प्रमुखों के बीच 8 महीने के अंदर दो बार वर्चुअल मीटिंग हो चुकी है। आखरी बार पीएम मोदी 2019 नवंबर में विदेश यात्रा पर गए थे। उस वक्त पीएम मोदी ब्राजील गए थे। हालांकि इस साल मार्च में पीएम मोदी बांग्लादेश के संक्षिप्त दौरे पर भी गए थे लेकिन वो दौरा बड़ा नहीं था।

अमेरिका के लिए निकलने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी। पीएम नरेंद्र मोदी ट्वीट कर कहा कि 22-25 सितंबर के बीच अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा साथ ही पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।

Exit mobile version