News Room Post

PM Modi: बांग्लादेश पहुंचकर PM मोदी ने दिया बड़ा सरप्राइज़, साथ लेकर गए 12 लाख वैक्सीन

PM Modi Bangladesh vaccine

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बांग्लादेश गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ बांग्लादेश से भारत के रिश्ते प्रगाढ़ करेंगे बल्कि कोरोना संकट के बीच बांग्लादेश की जनता का भी उन्होंने बखूबी ख्याल रखा है। बता दें कि बांग्लादेश की यात्रा पर पीएम मोदी अपने साथ वैक्सीन की खेप भी लेकर गए हैं। इस कदम से उन्होंने पूरी दुनिया को साफ संदेश देने की कोशिश की है कि, भारत अपने सहयोगियों और मित्र देशों का हर संकट में साथ निभाता है। बता दें कि पीएम मोदी अपनी बांग्लादेश यात्रा में 12 लाख कोविड-19 वैक्सीन के डोज़ भी तोहफे के तौर पर लेकर ढाका पहुंचे हैं। इस संबंध में बांग्लादेश में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के निदेशक (डीजीएचएस) मोहम्मद आर अमीन ने मीडिया को जानकारी दी कि भारतीय प्रधानमंत्री अपने साथ उपहार के तौर पर कोरोना वैक्सीन की नई खेप लेकर बांग्लादेश आए हैं।

ध्यान रहे कि भारत की वैक्सीन मैत्री प्रयासों का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश सबसे बड़ा लाभार्थी है। कोरोना संकट को देखते हुए भारत ने अब तक बांग्लादेश को 9 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज़ मुहैया कराए हैं।

बता दें कि भारत ने अपनी तरफ से बांग्लादेश को 20 लाख कोविड-19 वैक्सीन की खुराक बीते 21 जनवरी को ढाका पहुंचाई थी। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री भी बांग्लादेशी अवाम की सेहत के लिए अपने विशेष विमान में सौगात लेकर पहुंचे हैं। दवाई के साथ-साथ एहतियात का सन्देश देने की कोशिश में पीएम मोदी ने ढाका के शाह जलाल हवाई अड्डे पर कदम रखने से पहले मेज़बान प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के पहले मास्क लगाने की रस्म भी निभाई।

Exit mobile version