News Room Post

पीएम मोदी ने अस्पताल जाकर अंबानी के पोते के किये दर्शन? अब जानिए इस ख़बर की सच्चाई

नई दिल्ली। हाल ही में अंबानी परिवार में नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  और नीता अंबानी (Nita Ambani) की बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने एक बेटे को जन्म दिया। अपने पोते के साथ दादा मुकेश अंबानी ने एक तस्वीर भी शेयर की थी। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई। बता दें कि का और आकाश ने 9 मार्च, 2019 को मुंबई में काफी भव्य तरीके से शादी की थी, जिसमें व्यापार, राजनीति, बॉलीवुड, क्रिकेट जगह के कई नामी-गिरामी हस्तियों सहित अंतर्राष्ट्रीय सेलेब्रिटीज भी आए हुए थे। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी हॉस्पिटल में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ खड़े दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी, मुकेश अंबानी के पोते को देखने हॉस्पिटल पहुंच गए लेकिन ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का उनके पास समय नहीं।

बता दें कि एक तरफ जहां किसान बिल के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में ये तस्वीर पीएम के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए साझा की जा रही है। लोगों का दावा है कि पीएम मोदी किसानों की बात सुनने की बजाय अंबानी के पोते से मिलने पहुंच गए। इसके साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर इसी दावे के साथ फोटो शेयर की।

हालांकि जब इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए। दरअसल इस तस्वीर को गूगल पर सर्च करने पर हमें ‘इंडिया इंफोलाइन’ की वेबसाइट का एक आर्टिकल मिला। अक्टूबर 2014 में प्रकाशित हुए इस आर्टिकल में ये तस्वीर मौजूद है। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्वीर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के उद्घाटन से बाद खींची गई थी। यहां हमें ये भी पता चला कि वायरल तस्वीर को फ्लिप किया गया है। असली तस्वीर अलग एंगल से गई थी। इसके साथ ही सर्च करने पर कई खबरें और इसकी तस्वीरें भी मिली।

आपको बता दें कि हमें ऐसी कोई खबर भी नहीं मिली कि प्रधानमंत्री मोदी मुकेश अंबानी के पोते को देखने पहुंचे हैं। ये खबर एकदम फेक है। इससे साबित होता है कि पुरानी तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर गलत दावे किए जा रहे हैं।

Exit mobile version