News Room Post

बिहार के बाद ‘मिशन बंगाल’ का पीएम मोदी ने किया आगाज, कार्यकर्ताओं को दिया खास संदेश, ममता सरकार पर जमकर बरसे

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में मिली जीत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) मिशन बंगाल की तैयारी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा बंगाल में अपनी रणनीति को अंतिम रुप देने में जुटी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों की नींव भी रख दी। बिहार चुनाव में एनडीए (NDA) की जीत पर दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय पर जश्न मनाया गया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए बंगाल की ममता सरकार पर करारा प्रहार किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग लोकतांत्रिक तरीके से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा,’जो लोग लोकतांत्रिक तरीकों से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, चुनौती नहीं दे पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है। मैं उन सभी को आग्रह पूर्वक समझाने का प्रयास करता हूं। मुझे चेतावनी देने की जरूरत नहीं है, वो काम जनता-जर्नादन करेगी।’

Exit mobile version