News Room Post

PM मोदी आज करेंगे UNGA को संबोधित, आतंकवाद पर देंगे कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो कोरोना महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु सहित "वैश्विक चुनौतियों का सामना करने" पर संदेश देंगे।

modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो कोरोना महामारी, आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता, जलवायु सहित “वैश्विक चुनौतियों का सामना करने” पर संदेश देंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में एक होटल के बाहर लोगों से मुलाकात की।

पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का आज आखिरी दिन है। मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कोविड -19 महामारी, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों सहित वैश्विक चुनौतियों पर दुनिया का ध्यान केंद्रित करेंगे।

जब पीएम मोदी न्यूयॉर्क में होटल के बाहर खड़े लोगों से मिले तो लोगों ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे के बीच प्रधानमंत्री मोदी का किया स्‍वागत। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित क्‍वाड नेताओं के पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लिया। जिसमें उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि चार लोकतंत्रों का समूह ‘फोर्स फॉर ग्लोबल गुड’ के रूप में कार्य करेगा और हिंद-प्रशांत के साथ-साथ पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करेगा।

Exit mobile version