News Room Post

Corona: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना के हालात पर पीएम मोदी की आज समीक्षा बैठक

Narendra Modi meeting With CM

नई दिल्ली। देश में कोरोना अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। एक दिन में आने वाले मामलों में भी कोरोना ने रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। रविवार को देशभर में कोरोना के 2.61 लाख नए मामले सामने आए। ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं यूपी में 10 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामले सबसे अधिक पाए जा रहे हैं। इसमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, नोएडा प्रमुख रूप से शामिल हैं। वहीं वाराणसी के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता प्रमुख रूप से सामने आई है। इसको देखते हुए पीएम मोदी ने आज सुबह 11 बजे कोरोना के हालात पर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक को लेकर जानकारी सामने आई है, कि इसमें वाराणसी में कोरोना वायरस से लड़ रहे शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर इस बैठक में शामिल होंगे। गौरतलब है कि पीएम कार्यालय की तरफ से इस बाबत एक ट्वीट कर जानकारी दी है।

ट्वीट में लिखा है कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। वाराणसी में कोरोना वायरस से लड़ रहे शीर्ष अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और डॉक्टर इस बैठक में शामिल होंगे।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीते चैबीस घंटे में प्रदेशभर में 27357 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 170059 पर पहुंच गई। अधिक संक्रमण और मौत के मामले में राजधानी लखनऊ सबसे आगे है। यहां सर्वाधिक 5913 मरीज पाए गए। यहां हुई 36 मौतों के साथ प्रदेश में चैबीस घंटे में कुल मौत का आंकड़ा 120 पहुंच गया। लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अस्पतालों का निरीक्षण किया है। उन्होंने इंटीग्रल, एरा व टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व लखनऊ के पुलिस कमिश्नर भी थे। उन्होंने टीम के साथ मेडिकल कॉलेजों की निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।

वहीं यूपी में कोरोना के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में आज से लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। यह लॉकडाउ शनिवार रात 8 बजे ही शुरू हो गया और सोमवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान किसी को भी बेवजह घरों से निकलने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए छूट होगी।

Exit mobile version