News Room Post

PM Modi Diwali: LoC पर सेना के जवानों के साथ दीवाली मना सकते हैं PM मोदी!, घाटी के अखनूर सेक्टर का कर सकते हैं दौरा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी LOC पर सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाएंगे। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में जवानों के साथ दीवाली मना सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री अपनी हर दीवाली सेना के जवानों के साथ ही मनाते हैं। उनकी हमेशा से ही कोशिश रहती है कि दीवाली और दशहरा जैसे त्योहारों को सेना के जवानों के साथ मनाया जाए, जो कि अपनी परिवार से दूर सरहद की हिफ़ाज़त में दिन-रात जुटे रहते हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी जवानों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं और उनके साथ सेल्फी लेते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से सत्ता की कमान संभाली है, तभी से वो लगातार अपनी हर दीवाली सेना के जवानों के साथ मनाते हुए आ रहे हैं। इससे पहले साल 2022 में पीएम मोदी सेना के साथ दीवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंचे थे। जहां उन्होंने मिठाइयां भी खिलाईं थीं और उनके साथ सेल्फी भी थी। सनद रहे कि बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक सेना के साथ मनाई गई दीवाली को तस्वीरों के रूप में सोशल मीडिया पर साझा किया था। आइए,  आगे आपको प्रधानमंत्री द्वारा 2014 से लेकर अब तक जवानों के साथ मनाई गई दीवाली को तस्वीरों के रूप में दिखाते हैं।

2014 – सियाचिन में पीएम मोदी ने सेना के साथ दीवाली मनाई थी।
2015 -अमृतसर में सेना के साथ पीएम मोदी ने दीवाली मनाई थी।
2016 – किन्नौर में सेना के साथ पीएम मोदी ने दीवाली मनाई थी।
2017 – गुरेज़ में सेना के साथ पीएम मोदी ने दीवाली मनाई थी।
2018 – हर्षिल में सेना के साथ पीएम मोदी ने दीवाली मनाई थी।
2019 – राजौरी में सेना के साथ पीएम मोदी ने दीवाली मनाई थी।
2020 -जैसलमेर में सेना के साथ पीएम मोदी ने दीवाली मनाई थी।
2021 – नौशेरा में सेना के साथ पीएम मोदी ने दीवाली मनाई थी।
2022 – कारगिल में सेना के साथ पीएम मोदी ने दीवाली मनाई थी।

Exit mobile version