News Room Post

Happy Diwali 2021: घाटी में जवानों के संग दिवाली मनाएंगे PM मोदी, यहां सैनिकों के संग बांटेंगे त्याेहार की खुशियां

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली का त्योहार भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाते नजर आएंगे। इस बार भी पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली का उत्सव मनाने जा रहे हैं।  खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को दिवाली का त्योहार जम्मू-कश्मीर में सरहदों की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों के साथ मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी दिवाली पर राजौरी जिले के नौशहरा आ जा रहे हैं जहां वो सैनिकों के संग त्याेहार की खुशियां बांटेंगे। सूत्राें के अनुसार, पीएम मोदी दिवाली पर बॉर्डर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सेना के जवानों के साथ नौशहरा ब्रिगेड में दीवाली आएंगे। वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है।

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे है। पिछले साल पीएम मोदी ने दिवाली मनाने के लिए जैसलमेर बॉर्डर पहुंचे थे। इससे पहले पीएम मोदी 27 अक्टूबर 2019 को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

इस दौरान पीएम मोदी आर्मी ड्रेस में नजर आए थे। पीएम मोदी ने जवानों को मिठाइयां बांटी थी। वहीं 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी।

Exit mobile version