News Room Post

UP: वाराणसी के दो और गांवों का हुलिया बदलेंगे PM मोदी, पहले ही 4 गांवों का कर चुके हैं कायाकल्प

Narendra Modi meeting With CM

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पद संभालने के बाद सभी सांसदों से अपील की थी कि वे कम से कम किसी एक गांव को गोद लें और उसका विकास कराएं। खुद मोदी ने बीते 7 साल में चार गांवों को गोद लेकर उनका कायाकल्प कराया। अब वह दो और गांवों को गोद लेने जा रहे हैं। मोदी अब जिन दो गांवों को गोद लेने जा रहे हैं, वे हैं सेवापुरी ब्लॉक के पुरेबरियार और आराजीलाइन ब्लॉक के परामपुर नाम के गांव। पहले के चार गांवों की ही तरह मोदी की छत्रछाया में अब इन गांवों में भी स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट पंचायत, बैंक, आंगनबाड़ी, सुलभ शौचालय, सोलर लाइटिंग, पानी की टंकी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे।

बता दें कि वाराणसी से पहली बार सांसद चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने साल 2014 में जयापुर गांव को गोद लिया था। वह जयापुर के दौरे पर भी आए थे। जयापुर का विकास करने के बाद उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के तीन और गांवों डोमरी, नागेपुर और ककरहिया को भी गोद लिया। नागेपुर को 2016, ककरहिया को 2017 और डोमरी को पीएम मोदी ने 2018 में गोद लिया था।

जयापुर में विकास की ऐसी गंगा पीएम मोदी ने बहाई है, जिसे देखकर लगता ही नहीं कि ये गांव है। आम तौर पर गांवों को गंदगी और अविकसित माना जाता है, लेकिन जयापुर में हर जरूरी चीज मौजूद है। गांव में कहीं भी आपको रत्ती भर गंदगी नहीं दिखेगी। हाईस्पीड इंटरनेट यहां बहुत पहले ही पहुंच चुका है। कुल मिलाकर जयापुर अब किसी भी पॉश लोकैलिटी को टक्कर देता दिखता है। नागेपुर में भी विकास के काफी काम हुए हैं। जबकि ककरहिया और डोमरी में विकास के कार्य जारी हैं। अब पुरेबरियार और परामपुर की छवि बदलने के लिए मोदी आगे आए हैं। ऐसे में ये दोनों गांव और यहां रहने वाले लोगों का जीवन स्तर बेहतर होने की उम्मीद जगी है।

Exit mobile version