News Room Post

PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान को 17000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान को 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘विकसित भारत, विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, वे सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, बिजली ट्रांसमिशन, पेयजल और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।

 

पीएम मोदी 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इन परियोजनाओं में आठ-लेन दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट (एनएच-4) के तीन पैकेज शामिल हैं, अर्थात् बावल-झज्जर-रेवाड़ी रोड से मुई गांव तक, हरदेवगंज गांव से मेज नदी खंड तक, और तकली से राजस्थान/मध्य तक के खंड। 6-लेन ग्रीनफील्ड उदयपुर बाईपास का उद्घाटन भी होगा, जिससे क्षेत्र में तेज और बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। यह खंड वन्यजीवों की सुविधाजनक आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए वन्यजीव अंडरपास और ओवरपास से सुसज्जित है और वन्यजीवों पर प्रभाव को कम करने के लिए शोर अवरोधों का प्रावधान है।

इसके अलावा, पीएम मोदी राजस्थान के झुंझुनू, आबू रोड और टोंक जिलों में बुनियादी सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के उद्देश्य से कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। क्षेत्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करते हुए, पीएम मोदी राजस्थान में लगभग 2300 करोड़ रुपये की आठ महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे। इन रेलवे परियोजनाओं में विभिन्न रेल मार्गों जैसे जोधपुर-राय का बाग-मेड़ता रोड-बीकानेर खंड (277 किलोमीटर), जोधपुर-फलोदी खंड (136 किलोमीटर), और बीकानेर-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी खंड (375 किलोमीटर) का विद्युतीकरण शामिल है। l

Exit mobile version