News Room Post

चुनाव से पहले बिहार के लिए योजनाओं की बहार, पीएम मोदी की तरफ से 10 दिनों में 16 हजार करोड़ की सौगात

PM Modi Education Policy pic

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयार तेज कर दी गई है, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई योजनाओं की शुरुआत की। इस कड़ी में अब पीएम मोदी राज्य को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। दरअसल पीएम मोदी दस दिनों में बिहार को करीब 16 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देंगे।

सूत्रों की मानें, तो प्रधानमंत्री मोदी अगले 10 दिनों में कई परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे, जो बिहार की जनता के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार और जीवनयापन को सुगम बनाएंगी। जिसमें एलपीजी पाइपलाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर सप्लाई स्कीम, रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट, रेलवे लाइन, रेलवे ब्रिज, हाईवे और ब्रिज जैसी कई नई सौगातों की बौछार शामिल है।

इतना ही नहीं अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लोगों से सीधा संवाद करेंगे। कोरोना काल, बाढ़ की समस्या से जूझ रहे बिहार को अब चुनाव से ठीक पहले 16 हजार करोड़ की योजनाएं मिलने वाली हैं।

इससे पहले भी गुरुवार को बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मत्स्य के क्षेत्र में एक बड़ा तोहफा दिया है। पीएम ने आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को डिजिटल रूप से लॉन्च किया। पीएम मोदी ने मछली पालन योजना की शुरुआत के अलावा बिहार के अलग-अलग जिलों में कई योजनाओं की शुरुआत की थी और कई लोगों से सीधे संवाद किया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने देश को एक और कृषि संबंधित योजना का तोहफा देते हुए ई-गोपाला एप की भी शुरुआत की थी।

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इसी महीने हो सकता है। नवंबर के अंत से पहले ही राज्य में चुनावों का निपटारा हो सकता है। भाजपा की ओर से फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ने की बात कही गई है, हालांकि चिराग पासवान की ओर से कुछ अलग ही मांग की जा रही है और जदयू का विरोध किया जा रहा है।

Exit mobile version