News Room Post

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार में कोसी रेल महासेतु का करेंगे उद्घाटन

pm modi mp

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को कोसी महासेतु (Kosi Rail Mahasetu) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सुपौल के सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना करेंगे। इससे कोसी क्षेत्र से मिथिलांचल का सीधा रेल मार्ग से जुड़ाव हो जाएगा। बता दें कि ये उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा।

पीएम मोदी शुक्रवार को 516 करोड़ की लागत से बने कोसी महासेतु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस रेल पुल के शुरू होते ही निर्मली से सरायगढ़ की 298 किलोमीटर की दूरी घटकर महज 22 किलोमीटर रह जाएगी। अभी निर्मली से सरायगढ़ तक के सफर के लिए लोगो को दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया- मानसी-सहरसा होते हुए 298 किमी की दूरी तय करनी होती है।

इस नए पुल पर जून में ही ट्रेनों के परिचालन का ट्रायल सफल रहा है। इस पर पीएम का कहना है कि आधुनिक बिहार को गढ़ने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका है। नए भारत, नए बिहार में सब कुछ तेजी से हो रहा है। इसी पहचान व कार्यसंस्कृति को हमें और मजबूत करना है। निश्चित तौर पर इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी बहुत बड़ी भूमिका है।

Exit mobile version