News Room Post

PM मोदी इस दिन करेंगे G20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट को लॉन्च

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारत की G20 प्रेसीडेंसी का लोगो, थीम और वेबसाइट अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से निर्देशित, भारत की विदेश नीति वैश्विक मंच पर नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए विकसित हो रही है। इस दिशा में अब अहम कदम उठाया गया है। भारत अब जी 20 की शुरुआत आगामी 1 दिसंबर 2022 को करने जा रहा है। जी-20 प्रेसीडेंसी भारत को अनुपम अनुभव दिलाती है कि वो वैश्विक मंच पर भारत से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठा सकें। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जा रही जी-20 प्रेसीडेंसी का लोगो, थीम और वेबसाइट वैश्विक मंच पर भारत के सारगर्भित संदेश को व्यापक स्तर पर पहुंचाएगी, जिससे विश्व बिरादरी में भारत से जुड़े हित साधे जा सकें।

आपको बता दें कि जी-20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिकी फोरम है, जो कि विश्व के 85 फीसद जीडीपी का प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा पूरे विश्व के 75 फीसद वैश्विक व्यापार और विश्व के दो-तिहाई जनसंख्या की नुमाइंदगी करता है। जी-20 प्रेसीडेंसी के दौरान भारत संपूर्ण देश के विभिन्न 32 क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन करेगा।

बता दें कि अगले साल जी-20 समिट का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी भारत करेगा और यह विश्व बिरादरी का एक बड़ा संगठन होने जा रहा है। बहरहाल, जी-20 प्रेसीडेंसी का वेबसाइट, लोगो और थीम लॉन्च करने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्या प्रतिक्रिया रहती है।

Exit mobile version