News Room Post

Navratri 2021: PM मोदी ने दी नवरात्रि की बधाई, कहा- सभी के जीवन में शक्ति, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार हो

pm modi

नई दिल्ली। आज से शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) की शुरूआत हो गई है। नवरात्रि (Navratri 2021) के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है। आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है ऐसे में मंदिरों में भीड़ देखने को मिल रही है। नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “नवरात्रे सबके जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आएं”।

शेयर की अपनी तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मां दुर्गा की आरती करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘’सभी को नवरात्रि की बधाई। आने वाले दिन जगत जननी मां की पूजा के लिए खुद को समर्पित करने वाले हैं। नवरात्रि सभी के जीवन में शक्ति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाएं।’’


इसके साथ ही एक दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने मां शैलपुत्री से प्रार्थना का एक वीडियो शेयर किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह नवरात्रि का पहला दिन है और हम मां शैलपुत्री से प्रार्थना करते हैं। यहां एक स्तुति है जो उन्हें समर्पित है।’

7 अक्टूबर, गुरूवार से शारदीय नवरात्रि शुरूआत हो रही है जो 15 अक्टूबर शुक्रवार तक रहेंगे। नवरात्र के नौ दिनों में माता के 9 स्वरूपों की उपासना की जाती है। भक्त मां की उपासना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं ताकि उनपर मां की कृपा बनी रहे साथ ही उनकी हर इच्छा पूरी हो। इस साल दो तिथियां एक साथ पड़ रही है ऐसे में इस बार नवरात्रि नौ की बजाय आठ दिन के होंगे। मां इस बार पालकी पर सवार होकर आएंगी।

Exit mobile version