News Room Post

Mann Ki Baat: कोरोना वैक्सीन पर भ्रम फैलाने वाले को पीएम मोदी का करारा जवाब, बोले Vaccine से डरना नहीं है, ‘मैंने और मेरी मां दोनों ने वैक्सीन लगवा ली है’

modi vaccine

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 78वें एपिसोड के दौरान देश को संबोधित कर रहे थे। अपने इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी पर चर्चा की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वैक्सीन से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी देश के विभिन्न मुद्दों को अपने मन की बात कार्यक्रम में शामिल करते हैं।


पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि कोई अगर आपको भ्रमित करे तो आपको उनकी बातों में नहीं आना है। कोरोना अभी गया नहीं है, सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए, ताकी कोरोना से बचा जा सके। खुद भी वैक्सीन से नहीं डरना है और लोगों का भी डर निकालना है। वैज्ञानिकों पर भरोसा करना चाहिए, उन्होंने बहुत मेहनत से वैक्सीन बनाई है।


पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बेहद जरूरी है। सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। पीएम ने कहा कि उन्होंने खुद और उनके मां ने भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है।

पीएम ने मध्य प्रदेश के रामलोटन की भी की सराहना


पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सतना के एक साथी रामलोटन कुशवाहा ने सराहनीय काम किया है। रामलोटन ने अपने खेत में एक देशी म्यूजियम बनाया है। इस म्यूजियम में उन्होंने सैकड़ों औषधीय पौधों और बीजों का संग्रह किया है।

Exit mobile version