News Room Post

UP: ‘हो सकता है कि बचपन में उन लोगों ने फीता काटा हो….’: फीता काटने वाले अखिलेश यादव के बयान पर PM मोदी का तंज

akhilesh yadva

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सरयू नाहर परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। परियोजना का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान सबसे पहले पीएम मोदी ने शहीद जवानों को याद किया। इसके बाद पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अखिलेश यादव के फीता काटने वाले बयान पर भी जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने अखिलेश का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग हो सकता है बचपन में ही फीता काटे हों।

आपको बता दें कि अखिलेश यादव और सपा के नेता अक्सर इस बात का दावा करते हैं कि उनकी ही शुरू की गई परियोजनाओं को योगी सरकार फिर से शिलान्यास कर उद्घाटन करवा रही है। सपा का आरोप है कि योगी सरकार कुछ नया नहीं कर पा रही हैं बल्कि उनकी ही परियोजनाओं का दोबारा जनता के सामने पेश कर रही रही हैं। इस पर पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर तीखा और जोरदार प्रहार किया है।

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि “जब मैं दिल्ली से आ रहा था तो सोच रहा था कि अभी कोई कहेगा कि इसका फीता तो उसने ही काट दिया था। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा ” ‘सुबह से इंतेजार कर रहा था कि कोई आएगा और कहेगा कि ये हमारी परियोजना है। हमने इसका फीता काटा था। कुछ लोगों की आदत हो गई है ऐसा कहने की। हो सकता है बचपन में इस परियोजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। इन लोगों की प्राथमिकता सिर्फ फीता कांटना है, जबकि हम लोगों की प्राथमिकता काम को वक्त पर पूरा करना है।

पीएम मोदी ने अपना संबोधित शुरू करते हुए कहा कि हम ई पावन धरती कै बारंबार प्रणाम करितअ हय। आज हमें आदिशक्ति मां पाटेश्वरी के पावन धरती अउ छोटी काशी कै नाम से विख्यात बलरामपुर कै धरती पा फिर आवे कै मौका मिला। आपसे हमें खूब आशीर्वाद मिला है। क्रांतिकारियों की इस धरती ने देश की स्वतंत्रता में अपना असीम योगदान दिया। अयाेध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर की जब जब बात होगी, बलरामपुर रियासत के महाराजा पाटेश्ववरी प्रसाद सिंह का उल्लेख जरूर होगा।

Exit mobile version