News Room Post

PM Narendra Modi Again World’s Most Popular Leader : पीएम नरेंद्र मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जानिए इंटरनेशनल अप्रूवल रेटिंग में अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों की क्या है स्थिति

PM Narendra Modi Again World's Most Popular Leader : इंटरनेशनल अप्रूवल रेटिंग में नरेंद्र मोदी 70 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ नंबर एक पायदान पर हैं। इंटरनेशनल अप्रूवल ने ये रेटिंग लोकसभा चुनाव के नतीजों यानी 4 जून के बाद जारी किए हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं। इंटरनेशनल अप्रूवल रेटिंग में नरेंद्र मोदी 70 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ नंबर एक पायदान पर हैं। इंटरनेशनल अप्रूवल ने ये रेटिंग लोकसभा चुनाव के नतीजों यानी 4 जून के बाद जारी किए हैं।

चुनाव नतीजों के बाद जहां विपक्ष इस बात का दावा कर रहा है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता कम हो गई है तो वहीं इंटरनेशनल अप्रूवल रेटिंग के आंकड़े ये बता रहे हैं कि मोदी इस वक्त देश ही नहीं दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसे समय में जब हर देश के राष्ट्राध्यक्ष की रेटिंग घट रही है, नरेंद्र मोदी अकेले ऐसे नेता हैं जिनकी रेटिंग लगातार हर हफ्ते बढ़ रही है। वहीं मोदी की तुलना में अगर अन्य देशों के राष्ट्रायक्षों की बात करें तो इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी 42 प्रतिशत की इंटरनेशनल अप्रूवल रेटिंग के साथ 9वीं पोजिशन पर हैं।

अगर जी-7 में शामिल अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को देखा जाए तो मोदी की तुलना में उनका स्थान काफी नीचे है। नरेंद्र मोदी जहां 70 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ नंबर वन पर हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 37 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ 12वें स्थान पर हैं। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 17वें स्थान पर हैं और इनकी अप्रूवल रेटिंग 30 प्रतिशत है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ 25 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ 20वें नंबर पर हैं। जबकि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 25 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ 21वें पायदान पर काबिज हैं। इसके बार नंबर आता है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो का जो 21 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ 22वें स्थान पर काबिज हैं। जापान के पीएम फुमियो किशिदा 25वें स्थान पर हैं और इनकी अप्रूवल रेटिंग 13 प्रतिशत है।

Exit mobile version