News Room Post

Namo App: बीजेपी के लिए दिन-रात जुटने वाले कार्यकर्ताओं को PM मोदी देंगे ये शानदार गिफ्ट, प्लान किया Disclose

narendra-modi

नई दिल्ली। बीजेपी हमेशा कहती है कि पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता ही उसकी असली पूंजी हैं। पार्टी दम ठोककर ये भी कहती है कि बीजेपी में छोटे से छोटा कार्यकर्ता, बड़े से बड़े पद पर पहुंच सकता है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेता और मंत्री इसके उदाहरण भी हैं। अब मोदी चाहते हैं कि उन सभी कार्यकर्ताओं को वो प्रमोट करें, जो पार्टी को बढ़ाने के लिए दिन और रात एक करते हैं। मोदी ने ट्वीट कर अपने इस प्लान की जानकारी दी है। मोदी ने ट्वीट किया है कि नमो ऐप के कमल पुष्प वाले सेक्शन में वह जनसंघ के दिनों से लेकर अब तक पार्टी के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले कार्यकर्ताओं की जानकारी देना चाहते हैं। मोदी ने सभी से अपील की है कि अगर वे किसी ऐसे कार्यकर्ता के बारे में जानते हैं, तो उसे कमल पुष्प वाले सेक्शन में बताएं।

माना जा रहा है कि कमल पुष्प सेक्शन में ऐसे कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी जुटाने के बाद बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ऐसे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने और महत्वपूर्ण पद देने का काम करेगा। इससे पार्टी के लिए चुपचाप दिन-रात काम करने वाले कार्यकर्ताओं का मान बढ़ेगा और उनके अलावा बाकी कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए तन-मन से काम करने के प्रति उत्साहित होंगे। इससे बीजेपी के पास अगली पीढ़ी के नेताओं की कमी भी दूर हो सकेगी। फिलहाल बीजेपी के पास अगली चार पीढ़ी तक के नेता हैं, लेकिन उसके बाद पार्टी को चलाने के लिए लोगों को अभी से तैयार करने का ये प्लान मोदी ने तैयार किया है।

एक तरफ मोदी और बीजेपी हैं, जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस, सपा, बीएसपी और ज्यादातर दलों में परिवार के सदस्यों को ही आगे बढ़ाने का काम होता रहा है। बीजेपी लगातार परिवारवाद को लेकर अपने विरोधियों पर निशाना साधती है। मोदी का नया कदम विपक्षी दलों के लिए बड़ा सवाल भी बनकर खड़ा होगा कि आखिर वे कब आम कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका देंगे।

Exit mobile version