News Room Post

Video: जिम में प्रधानमंत्री ने आजमाया हाथ, यूजर बोले-मोदी जी एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। लेकिन उससे पहले राजनीतिक दलों के नेता जनता को लुभाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने में जुटे है। साथ सभी दलों के नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। वहीं राज्य में होने वाले आगामी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद सूबे का लगातार दौरा कर रहे है। साथ ही यूपी की जनता को एक के बाद एक तोहफा दे रहे है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के मेरठ के दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया।

लेकिन इससे पहले पीएम मोदी यहां स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचे। पीएम मोदी पहले यहां मौजूद जिम में पहुंचे और मशीनों का जायजा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने खुद भी जिम में हाथ आजमाया। उन्होंने फिटनेस इक्वीपेंट Body Wait latpull machine पर एक्सरसाइज की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी पीएम मोदी का ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

लोगों का रिएक्शन-

पीएम मोदी के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, मोदी जी एक भी मौका नहीं छोड़ते फिट रहने का।

Exit mobile version