News Room Post

PM Narendra Modi- Bill Gates: गांव की महिलाओं को लखपति… बिल गेट्स के सामने पीएम मोदी ने गरीब महिलाओं को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली। इस वक्त सोशल मीडिया पर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और पीएम मोदी छाए हुए हैं। हाल ही में पीएम मोदी और बिल गेट्स को जी-20, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), जलवायु परिवर्तन और टेक्नोलॉजी,डिजिटल पेमेंट्स जैसे मुद्दों पर बात करते हुए देखा गया। जहां दोनों ही बड़े नेताओं ने नई जानकारी के साथ नए लक्ष्यों को भी निर्धारित किया। बता दें कि इस इंटरव्यू की थीम ही फ्रॉम एआई टू डिजिटल पेमेंट्स थी, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन महिलाओं और डिजिटलाइजेशन को लेकर पीएम मोदी ने बड़ी बात कह दी,जिससे हर किसी का मन खुश हो गया। तो चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी ने देश की गरीब महिलाओं को लेकर क्या सपना देखा है।


महिलाएं ज्यादा अच्छे से सीखती हैं नई चीजें

इंटरव्यू में बिल गेट्स कहते हैं कि भारत कई तरह की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है लेकिन मुझे लगता है कि ये हर किसी के  लिए उपलब्ध होना चाहिए। इस बात का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा- जब मैंने डिजिटल विभाजन के बारे में जाना तो सोच लिया था कि अपने देश में ऐसा नहीं होने दूंगा। हमारे देश में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा की जरूरत है और उसके लिए मेरा मानना है कि देश की महिलाएं ज्यादा खुली सोच रखती है और नई चीजों को जल्दी अपना लेती हैं। इसलिए हमने  ‘नमो ड्रोन दीदी’ शुरू की, जिसे सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। मैं नहीं चाहता की गांव की महिलाएं खेत काटने या दूध धोने तक के लिए ही सीमित रह जाए।  मैं वहां पर साइकोलॉजिकल बदलाव लाना चाहता हूं।


3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य

पीएम मोदी ने आगे कहा- मैं भारत के गरीब गांवों में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं और इसके लिए काम भी कर रहा हूं। आज मैं उनसे बात करता हूं, तो बहुत खुश हैं। वो कहती हैं कि पहले साइकिल चलाना नहीं आता था लेकिन आज ड्रोन चला रहे है, पायलट बन गए हैं।

 

Exit mobile version