News Room Post

Corona Crisis: एक्शन में PM मोदी, कोरोना की स्थितियों पर UP सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात

Narendra Modi Global Ayurveda Festival

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक्शन मोड में नजर आ रहे है। पीएम मोदी कोरोना संकट को लेकर पिछले कई दिनों से बैठकें भी कर रहे है। साथ ही वह राज्यों से लगातार संपर्क भी कर रहे है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर कोरोना प्रबंधन पर चर्चा की।

उन्होंने राज्यों से कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र लगातार सहयोग करता रहेगा। जो भी जरूरत हो, राज्य समय से केंद्र को सूचित करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी से बात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण के मामलों, रिकवरी रेट, आईसीयू बेडों की संख्या, कोविड अस्पतालों में इलाज के संसाधनों से लेकर ऑक्सीजन की उपलब्धता पर बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर से जनता को बचाने के लिए केंद्र और राज्यों के मिलजुलकर कार्य करने पर भी जोर दिया।

Exit mobile version