News Room Post

PM Kisan Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 8000 रुपए सालाना कर सकते हैं पीएम मोदी, नियमों भी छूट देकर ज्यादा अन्नदाताओं को जोड़ने पर भी विचार

pm modi 78

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। इकोनॉमिक टाइम्स अखबार के मुताबिक किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि में 2000 रुपए का इजाफा किया जा सकता है। इससे उनको साल में 8000 रुपए मिलेंगे। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छोटे और मझोले किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं। अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि के दायरे में लाने के लिए नियमों में कुछ छूट भी दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत इस साल का बजट 60000 करोड़ रुपए का है। अगर सम्मान निधि में 2000 रुपए की बढ़ोतरी की जाती है, तो किसान सम्मान निधि का बजट 20000 करोड़ रुपए बढ़कर 80000 करोड़ रुपए हो सकता है। इसके अलावा गरीबों को मुफ्त अनाज दिए जाने की योजना को भी मोदी सरकार अगले साल तक बढ़ा सकती है। वहीं, अन्य कुछ योजनाओं के जरिए भी गरीब वर्ग को राहत देने पर विचार किया जा रहा है। मोदी सरकार ने पहले ही उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के हर सिलेंडर पर 300 रुपए की छूट देने का फैसला किया है। इससे गरीब महिलाओं को रसोई गैस अब 400 रुपए प्रति सिलेंडर की दर पर मिल रही है।

पीएम मोदी ने वादा किया था कि वो किसानों की आय को दोगुना करेंगे। किसान सम्मान निधि के जरिए इसी दिशा में काम शुरू किया गया। सम्मान निधि से रकम मिलने की वजह से किसानों को खेती के लिए बीज, खाद और अन्य कुछ जरूरी चीजें खरीदने में खर्च नहीं करना पड़ता। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद के दाम बढ़ने के बावजूद मोदी सरकार किसानों को बड़ी सब्सिडी पर इसे मुहैया करा रही है।

Exit mobile version