News Room Post

Ramvilas Paswan Death Anniversary: रामविलास पासवान की बरसी पर PM मोदी ने लिखी इमोशनल चिट्ठी, तो बेटे चिराग ने कही ये बात

नई दिल्ली। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan Death Anniversary) की पहली बरसी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक इमोशनल चिट्ठी लिखी है। इसकी जानकारी खुद लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद चिराग पासवान ने ट्विटर के जरिए दी हैं। चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा,  पिता जी के बरसी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश प्राप्त हुआ है। सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरोकर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है व उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है।

इस पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, देश के महान सपूत, बिहार के गौरव और सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज रहे स्वर्गीय श्री रामविलास पासवान जी को मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने आगे लिखा, यह मेरे लिए बहुत भावुक दिन है। मैं आज उन्हें न केवल अपने आत्मीय मित्र के रूप में याद कर रहा हूं। बल्कि भारतीय राजनीति में उनके जाने से जो शूव्य उत्पन्न हुआ है, उसे भी अनुभव कर रहा हूं।

 

 

Exit mobile version