News Room Post

Modi’s Gift To UP: PM मोदी का यूपी को 9 मेडिकल कॉलेजों का गिफ्ट, सपा पर वार, कहा- पहले 24 घंटे चलती थी भ्रष्टाचार की साइकिल

modi medical up 1

सिद्धार्थनगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं को शानदार बनाने की दिशा में एक और कदम आज उठा दिया। उन्होंने आज 2329 करोड़ की लागत से यूपी के सिद्धार्थनगर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर और प्रतापगढ़ में बने 9 नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया। इन मेडिकल कॉलेजों में 459 फैकल्टी, 216 सीनियर रेजिडेंट, 402 जूनियर रेजिडेंट, हर मेडिकल कॉलेज में 460 पैरा मेडिकल स्टाफ और 225 नर्सों को रखा गया है। सभी को मिलाकर कुल 6165 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है। इसके साथ ही अब यूपी में 20 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। योगी सरकार की योजना प्रदेश के हर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का है।

मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करने के बाद मोदी ने स्थानीय बीएसए ग्राउंड पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने भोजपुरी में लोगों का अभिनंदन करते हुए भाषण की शुरुआत की। मोदी ने यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी ने स्वास्थ्य सेवाओं का कायाकल्प कर दिया है। मोदी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में सिर्फ 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। पूर्वांचल के लोगों को खासकर इलाज के लिए वाराणसी और लखनऊ जैसे दूरदराज की जगह पहुंचना पड़ता था। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद इस हालत को बदला गया है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि पहले सूबे में 24 घंटे भ्रष्टाचार की साइकिल चलती रहती थी। पीएम मोदी ने सभी विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष की सत्ता के दौर में यूपी की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सिर्फ अपने विकास पर ध्यान देते रहे। जबकि, बीजेपी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर काम किया है। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर को प्रभावी तौर पर रोकने के लिए सीएम योगी के कदमों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत तैयार करने के लिए आज का ये लोकार्पण बड़ा कदम है।

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर सभास्थल पर पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि हर हाल में यूपी को बेहतर बनाने का जो संकल्प पीएम मोदी के निर्देश में लिया गया था, उसे पूरा किया जा रहा है। योगी ने इस मौके पर एलान किया कि यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल थीं। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह पूर्वांचल में जापानी इन्सेफेलाइटिस से बच्चों की मौत होती थी। योगी ने इसके लिए विपक्ष की सरकारों को जिम्मेदार बताया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। उन्होंने देश में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मोदी सरकार के कदमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के अलावा पूर्वांचल के सभी सांसद और विधायक भी मौजूद थे।

Exit mobile version