News Room Post

Karnataka Election 2023: नाराज ईश्वरप्पा को PM मोदी ने किया फोन, जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, देखें वीडियो

Karnataka Election 2023: वीडियो में पीएम मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे कुछ कह रहे है। जिस पर ईश्वरप्पा पीएम मोदी से कहते है कि डेफिनेटली हम जीतेंगे सर। आपका आशीर्वाद चाहिए साहब।

KS Eshwarappa and PM Modi

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अब कम वक्त शेष रह गया हैं। ऐसे में सत्ताधारी भाजपा, कांग्रेस समेत कई दल चुनाव जीतने के लिए पूरी कोशिश में लग गए है। हालांकि इस बार कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने पार्टी के कई दिग्गजों का पत्ता काटा है, जबकि कई नए चेहरों को मौका दिया है। वहीं टिकट नहीं मिलने से कई नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो गए। इसी क्रम में कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा के बेटे कांतेश को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे थे। शिवमोग्गा  सीट से कांतेश की जगह किसी और टिकट दिए जाने के बाद से ईश्वरप्पा रूठ गए थे। इसी बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा से फोन पर बातचीत की है। जिसका वीडियो सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है ईश्वरप्पा, पीएम मोदी से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के दोबारा से जीतने का दावा कर रहे है। पीएम मोदी से फोन में बातचीत करने के बाद ईश्वरप्पा बेहद खुश दिखाई दिए। वीडियो में पीएम मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे कुछ कह रहे है। जिस पर ईश्वरप्पा पीएम मोदी से कहते है कि डेफिनेटली हम जीतेंगे सर। आपका आशीर्वाद चाहिए साहब। ईश्वरप्पा पीएम मोदी को धन्यवाद भी देते है। इसके अलावा वीडियो में देखा जा सकता है कि केएस ईश्वरप्पा का परिवार भी दिखाई दे रहा है और वो भी खड़े होकर पीएम मोदी की फोन पर बातचीत को सुन रहे है।

पीएम मोदी से बात करने पर ईश्वरप्पा ने कहा, ”मुझे उनके (प्रधानमंत्री) फोन की उम्मीद नहीं थी, उन्होंने मुझे शिवमोग्गा शहर जीतने के लिए प्रेरित किया और हम कर्नाटक में भाजपा सरकार को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।” ऐसे माना जा रहा था कि ईश्वरप्पा बेटे कांतेश को शिवमोग्गा से टिकट नहीं मिलने नाराज बताए जा रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने सियासत से संन्यास लेने तक की बात कह दी थी।


इसी बीच आज पीएम मोदी ने उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए खुद फोन मिलाया और बातचीत की। इस बातचीत में ईश्वरप्पा ने पार्टी के साथ नहीं छोड़ने और दोबारा भाजपा के सत्ता में वापसी की बात कही। बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 10 मई को वोटिंग होगी। जबकि 13 मई को चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version