News Room Post

PM Modi in Vatican: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोप फ्रांसिस से मिलने वेटिकन सिटी पहुंचे, फ्रांस के राष्ट्रपति से भी करेंगे चर्चा

modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के यूरोप दौरे (Europe tour) का आज दूसरा दिन है। वो कैथोलिक क्रिश्चियन्स के सबसे बड़े धर्म-गुरु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से मिलने वेटिकन सिटी पहुंच गए हैं। पोप से मुलाकात पीएम मोदी के ऑफिशियल शेड्यूल का हिस्सा नहीं थी, क्योंकि विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। इसके बाद भी पोप फ्रांसिस से पीएम मिले, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी हैं। इसके बाद मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत 3 राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।

मैक्रों से राष्ट्रपति से होगी मुलाकात

पीएम मोदी आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगे। दोनों की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इस मुलाकात में दोनों आपसी संबंधों पर विस्तार से बातचीत करेंगे।

दोनों के बीच पिछले महीने ‘आकस’ (AUKUS) के मसले पर भी बातचीत हुई थी। हालांकि, तब ये बातचीत फोन पर हुई थी। पीएम मोदी की कोशिश होगी कि किसी भी तरह AUKUS देशों के बीच मतभेद न हों। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो चीन हिंद और प्रशांत महासागर में इसका फायदा उठा सकता है और कोई भी देश ये नहीं चाहेगा।

Exit mobile version