News Room Post

मिलिंद सोमन का प्रधानमंत्री से सवाल, कहा-लोग काफी बुरा-भला कहते हैं आप कैसे झेलते हैं?,पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली। फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए  देश की कई हस्तियों से बात की। विराट कोहली, मिलिंद सोमन समेत कई स्टार्स ने अपने फिटनेस रूटीन के बारे में पीएम मोदी से चर्चा की। बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी।

अहम बातें-

प्रधानमंत्री मोदी ने विराट कोहली से बात करते हुए कहा कि आपका तो नाम भी विराट और काम भी विराट। विराट कोहली ने कहा कि हम जिस पीढ़ी में खेलने लगे, तो खेल की डिमांड बदल गई थी। हमारा सिस्टम खेल के लिए सही नहीं था और खेल की वजह से मुझे काफी कुछ बदलना पड़ा।

इस दौरान मिलिंद सोमन ने कहा कि मेरे लिए आपके लिए भी एक सवाल है, हम कुछ भी करते हैं तो लोग काफी बुरा-भला कहते हैं। इसपर पीएम मोदी ने जवाब दिया कि हमारे यहां कहा जाता है ‘निदंक नियरे राखिए…’, किसी भी काम को खुद के लिए नहीं कर रहे हैं और लोगों के लिए अच्छा करने के लिए करते हैं तो फिर तनाव नहीं आता है। पीएम ने कहा कि आप अपना काम करते रहें और दूसरे के बारे में बिल्कुल ना सोचें।

पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से बात करते हुए मजाक किया और उन्होंने कहा ‘मेड इन इंडिया मिलिंद’।पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से पूछा कि ऑनलाइन आपकी उम्र को लेकर काफी चर्चा होती है, आपकी असली उम्र क्या है। जिसपर मिलिंद ने जवाब दिया कि मेरी मां 81 साल की हैं, जो काफी फिट हैं।मेरे लिए वो मिसाल हैं, मेरा लक्ष्य है कि उनकी उम्र तक मैं वैसा ही फिट रहूं।

जम्मू-कश्मीर की महिला फुटबॉलर अफशां आशिक से भी पीएम मोदी ने बात की। पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य में दुनिया बेकहम नहीं बल्कि अफशां की बात करेगी। अफसा ने बताया कि उनके फैसले को घर वालों ने सपोर्ट नहीं किया था, लेकिन फिर भी उन्होंने मुंबई आकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया।
पीएम मोदी बोले कि आप कश्मीर की बेटियों के लिए स्टार बन चुकी हैं। आपको फॉलो करके ना सिर्फ कश्मीर बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लड़कियां आपसे प्रभावित होंगी।

दो बार के पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने पीएम मोदी से बात करते हुए बताया कि नौ साल की उम्र में एक एक्सीडेंट में मेरे हाथ चले गए थे। लेकिन मेरी मां ने मुझे हौसला दिया। जिसके बाद मैंने फिर से खेल की शुरुआत की। देवेंद्र ने पीएम को ये मूवमेंट शुरू करने के लिए धन्यवाद किया।

Exit mobile version