News Room Post

PM Narendra Modi Is Eagerly Waiting For This : पीएम नरेंद्र मोदी को इस बात का है बेसब्री से इंतजार, उमर अब्दुल्ला के ट्वीट पर कमेंट करके खुद बताया

PM Narendra Modi Is Eagerly Waiting For This : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ वहां जाने वाले पर्यटकों को भी एक सौगात देने वाले हैं। मोदी सोमवार को सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। इसी संबंध में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोनमर्ग पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर पीएम ने रिप्लाई किया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ वहां जाने वाले पर्यटकों को भी एक सौगात देने वाले हैं। मोदी सोमवार को सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। इसी संबंध में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोनमर्ग पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सोनमर्ग में सुरंग के उद्घाटन से पहले चल रही तैयारियों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं। सीएम की इस पोस्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कमेंट किया और लिखा, मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>I am eagerly awaiting my visit to Sonmarg, Jammu and Kashmir for the tunnel inauguration. You rightly point out the benefits for tourism and the local economy. <br><br>Also, loved the aerial pictures and videos! <a href=”https://t.co/JCBT8Ei175″>https://t.co/JCBT8Ei175</a></p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1878057971768229924?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 11, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

उमर अब्दुल्लाा ने पोस्ट किया, पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज सोनमर्ग गया। मोदी जी दौरा सोमवार को है वो यहां जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। इस सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटन के लिए खुला रहेगा, सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा। स्थानीय आबादी को सर्दियों में दूसरी जगह पर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल तथा लेह की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा। वहीं, मोदी ने इस ट्वीट पर रिप्लाई किया, मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आपने पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को होने वाले फायदे की सही जानकारी है।

आपको बता दें, जेड मोड़ सुरंग गांदरबल जिले के गगनगीर को सोनमर्ग से जोड़ती है। इसकी लंबाई 6.4 किमी है। जब सर्दियों में कश्मीर में भारी बर्फबारी होती है तो सोनमर्ग तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। अब इस जेड मोड़ सुरंग से सोनमर्ग हर मौसम में कश्मीर के दूसरे हिस्सों से जुड़ा रहेगा। इसके साथ ही इस सुरंग के निर्माण से सेना को भी काफी लाभ होगा। खराब मौसम में लेह और कारगिल तक पहुंचने के लिए सेना इस रूट का इस्तेमाल कर सकती है।

 

Exit mobile version