News Room Post

Video: जापानी PM ने प्रधानमंत्री मोदी संग खाए गोल गप्पे, लस्सी और आम पन्ना का भी उठाया लुफ्त, आपने देखा क्या..

नई दिल्ली। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) दो दिन के भारत दौर पर पहुंचे हैं। जापान के पीएम किशिदा का ये दौरा दोनों देशों के लिए बेहद ही महत्तवपूर्ण भी माना जा रहा हैं। एक तरफ जहां भारत जी-20 समिट की अध्यक्षता कर रहा हैं। जबकि जापान के पास जी-7 की अध्यक्षता है। भारत और जापान के दोस्ती से पूरी दुनिया वाकिफ हैं। जापान भारत के साथ कंधे से कंधे मिलकर चल रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा ऐसी ही दोस्ती की फोटो सामने आई है। जिससे पड़ोसी मुल्कचीन को मिर्ची लग सकती हैं। दरअसल पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क (Buddha Jayanti Park) पहुंचे। जहां दोनों नेता सैर सपाटा के साथ बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए। दोनों के बीच की ये खास बॉन्डिंग भी दिखाई दी।

पीएम मोदी ने देसी स्वाद का जायका लिया और जापानी पीएम को भी दिलाया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और जापानी PM किशिदा ने यहां गोल गप्पे भी खाए। दोनों नेता ने साथ में लस्सी और आम पन्ना का लुत्फ भी उठाया। इसके अलावा पीएम मोदी और जापानी पीएम किशिदा चाय की चुस्की भी लेते दिखे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों नेताओं ने बाल बौद्ध वृक्ष पर फूल भी चढ़ाए।

इससे पहले आज सुबह दोनों की दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई। जहां दोनों कई अहम मसलों पर बातचीत की। इसके बाद दोनों नेताओं ने साथ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, आज हमने हमारी बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगाति की समीक्षा की। हमने रक्षा उपकरण और टेक्नोलॉजी सहयोग व्यापार, स्वास्थ्य और डिजिटल साझेदारी विचारों पर अदान-प्रदान किया। सेमीकंडक्टर और अन्य क्रिटिकल टेक्नोलॉजी में विश्वस्त सप्लाई चेन के महत्व पर भी हमारे बीच सार्थक चर्चा हुई।



Exit mobile version