News Room Post

PM Modi rally: मोदीमय हुआ वाराणसी, मेगा रोड शो में उमड़े जनसैलाब में मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

narendra

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो की शुरुआत आज वाराणसी में हो गई है। गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पीएम मोदी ने रोड शो की शुरुआत की। पीएम मोदी का यह मेगा रोड शो मलदहिया से गोदौलिया तक 3 किलोमीटर लंबा रोड शो है, जिसको प्रधानमंत्री के अपने संसदीय क्षेत्र यानी वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि यह रोड शो बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक भी जाएगा जहां पीएम मोदी काशी विश्वनाथ महाराज के दर्शन करेंगे। पीएम मोदी के इस रोड शो को यूपी विधानसभा के फाइनल राउंड के लिए चुनाव प्रचार के रूप में देखा जा रहा है, जहां वे वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों यथा कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में रोड शो करके बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए व्याकुल दिखें लोग

पीएम मोदी के इस मेगा रोड शो को देखकर ये साफ महसूस किया जा सकता है कि उनका क्रेज जनता में तनिक भी कम नहीं हुआ है। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग व्याकुल दिख रहे हैं। रोड शो के लिए वाराणसी की सड़कों पर भाजपा समर्थकों के साथ-साथ लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। हालांकि इससे पहले वहां के स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। यूपी विधानसभा के फाइनल राउंड के लिए  पीएम मोदी दो दिनों का वाराणसी में कैंप भी करने वाले हैं। वे 5 मार्च तक वहां रहेंगे, और 5 मार्च को ही खजूरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

राहुल गांधी और प्रियंका भी पहुंचे विश्वनाथ दर्शन को

दिलचस्प है कि राहुल गांधी भी शुक्रवार को काशी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। वे एयरपोर्ट से सीधे बाबा काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे, इसके बाद उन्होंने पिंडरा विधानसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पिछले दो दिनों से काशी के कबीर मठ में कैंप लगा कर डटी हुईं हैं। वे भी वाराणसी के साथ-साथ पूर्वांचल के सियासी समीकरणों को साधने में जुटी हैं।

10 मार्च को यूपी समेत चार राज्यों का आएगा रिजल्ट

बता दें कि यूपी विधानसभा के लिए अब आखिरी चरण का मतदान ही बचा हुआ है। इससे पहले 6 चरण का मतदान हो चुका है, 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। उसके बाद 10 मार्च को यूपी समेत चार अन्य राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version