News Room Post

Video: गलवान हिंसा के बाद पहली बार मिले PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री बोलते रहे जिनपिंग चुपचाप सुनते रहे

PM Modi and Jinping

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जी20 समिट के दौरान में प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) की मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं की यह मुलाकात इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो द्वारा आयोजित डिनर के दौरान हुई है। आपको बता दें कि गलवान घाटी की हिंसा के बाद पहली बार पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात हुई है। हालांकि ये मुलाकात औपचारिक नहीं थी। लेकिन जी20 डिनर के दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति से मिले है। वहीं दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आया हैं।

वीडियो में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग पीएम मोदी से हाथ मिलते हुए नजर आ रहे है। दोनों नेता कुछ बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बोलते रहते और चीनी राष्ट्रपति उनकी बातें सुनते रहते है। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। अब दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

बता दें कि इंडोनेशिया के बाली में दो दिनों तक चल रहे इस जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी दुनियाभर के दिग्गजों से मुलाकात कर रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से गर्मजोशी के मुलाकात करने के बाद अब पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मिले है।

गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO समिट के दौरान पीएम मोदी और जिनपिंग आमने-सामने आए थे।लेकिन उस वक्त दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की कोई खबर सामने नहीं आई थी।

Exit mobile version