News Room Post

Modi Meets Journalists: एक से पूछा- आपने चैनल क्यों बदला?, दूसरे से बोले- छुट्टी पर थे क्या?; दीपावली मिलन में पत्रकारों संग खूब रमे पीएम मोदी, जमकर खिंचाई सेल्फी

modi with journalists

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह से लेकर देर रात तक व्यस्त रहते हैं। आजकल 5 राज्यों के चुनाव भी हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए भी उनको जाना पड़ता है। अपनी इस व्यस्त जिंदगी के बाद भी पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के पत्रकारों और अपनी पार्टी के नेताओं के लिए वक्त निकाला। बीजेपी के दिल्ली स्थित केंद्रीय दफ्तर में दीपावली मिलन कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हुए। उनके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी यहां मौजूद थे। पीएम मोदी ने यहां पत्रकारों से बात की और उनका सुख-दुख भी जाना। अपने व्यस्त समय में भी पीएम मोदी किस तरह पत्रकारों की सुध रखते हैं, ये भी इस कार्यक्रम में पता चला। कई पत्रकारों से मोदी ने उनके हालचाल की जानकारी ली, तो कई पत्रकारों से जमकर हंसी-ठिठोली भी करते दिखे।

बीजेपी के नेता अनिल बलूनी ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है। बलूनी के मुताबिक मोदी ने दीपावली मिलन कार्यक्रम में 125 से ज्यादा पत्रकारों को संबोधित किया और इनमें से बड़ी संख्या के साथ सेल्फी खिंचवाई। एक पत्रकार से उन्होंने ये पूछ लिया कि आपने चैनल क्यों बदल लिया। इसके अलावा एक पत्रकार से मोदी ने ये भी पूछा कि क्या आप कुछ दिन छुट्टी पर थे। एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार से मोदी ने जानना चाहा कि उनका बेटा दिल्ली आ गया है या नहीं। मोदी के बारे में कहा जाता है कि वो पत्रकारों से मिलते नहीं और बात नहीं करते, लेकिन दीपावली मिलन के इस कार्यक्रम में मोदी ने जिस तरह पत्रकारों के रोजमर्रा के कामकाज की जानकारी ली, उससे सभी काफी खुश दिखाई दिए। मोदी से मिलने और उनसे बातचीत करने के बाद तमाम पत्रकारों और टीवी चैनल के एंकरों ने बहुत खुशी जाहिर भी की।

पहले एबीपी न्यूज में लंबे समय तक रहीं और बीते दिनों जी न्यूज चैनल में जाने वाली एंकर शोभना यादव ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से इस मुलाकात को यादगार बताया है। शोभना ने एक्स पर पोस्ट और फोटो डालकर लिखा कि दीपावली मिलन कार्यक्रम में मोदी ने उनसे पूछा कि आपने चैनल क्यों बदल लिया। शोभना ने लिखा कि वो भरोसा नहीं कर पा रही हैं कि पीएम ने उनसे बात की और उनके काम को नोटिस भी किया। मोदी ने जिस तरह सभी से आत्मीयता दिखाई, वो इस कार्यक्रम की तस्वीरों से सामने आ जाती हैं। सभी पत्रकार इस कार्यक्रम में मोदी का सानिध्य पाकर काफी खुश दिख रहे हैं।

Exit mobile version