News Room Post

Niti Aayog Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में आज नीति आयोग की बैठक

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज नीति आयोग की 6वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक (6th meeting of Governing Council of NITI Aayog) की अध्यक्षता करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार इस बैठक में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, मानव संसाधन विकास, जमीनी स्तर से जुड़ी सेवा, स्वास्थ्य और पोषण पर विचार विमर्श होगा। PMO ने बताया कि इस बैठक में पीएम मोदी के साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अन्य शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर शामिल होंगे। वहीं लद्दाख पहली बार इस बैठक में शामिल होगा। इसके अलावा बैठक में जम्मू-कश्मीर की भागीदारी भी शामिल होगी।

इस बैठक पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) शामिल नहीं होंगी। सूत्रों के मुताबिक अस्वस्थ होने की वजह से पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह पर पंजाब के वित्त मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे।

Exit mobile version