News Room Post

Bihar Results: बिहार चुनाव नतीजों पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, ट्वीट कर कह दी ये बड़ी बात

PM Modi gujarat

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में एनडीए के अच्छे प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार की रात कहा कि राज्य ने विकास के लिए वोट किया है। पीएम मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, बिहार ने दुनिया को सबसे पहले लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया था। आज, बिहार ने दुनिया को दिखा दिया लोकतंत्र किस तरह मजबूत है। रिकार्ड संख्या में बिहार के गरीबों, वंचितों और महिलाओं ने वोट दिया है।

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, बिहार में हर मतदाता ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि वह आकांक्षी हैं और विकास उनकी प्रथमिकता है। उन्होंने एक बार फिर एनडीए के 15 साल के सुशासन को आशीर्वाद दिया है। इससे स्पष्ट है कि उनकी क्या अपेक्षाएं हैं।

पीएम मोदी ने लिखा, ‘बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और NDA के संकल्प पर भरोसा किया है। इस युवा ऊर्जा से अब NDA को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है।’

उन्होंने महिला वोटरों के लिए कहा, ‘बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है। हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला। यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा।’

पीएम मोदी ने लिखा, ‘बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे।’

Exit mobile version