News Room Post

PM Modi on Gaza hospital attack: गाजा में अस्पताल पर हुए हमले पर PM मोदी का रिएक्शन, दुख जताते हुए लिखा ये मैसेज

MODI

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है। दोनों देशों के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस युद्ध में दोनों देशों के 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गाजा के अल अहली अस्पताल में मिसाइल अटैक में 500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी है। गाजा के अस्पताल में हुए हमले पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन सामने आया है। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति संवदेना जताई है। उन्होंने कहा हमले में शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय हो। नागरिकों की मौत चिंता का विषय है। बता दें कि जब इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू हुई थी उस वक्त भी पीएम मोदी की तरफ से ट्वीट किया गया था। हमास ने दावा किया था कि इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। उस वक्त 1300 लोगों की मौत हुई थी। तब भी पीएम मोदी ने दहशतगर्दी के खिलाफ आवाज उठाई थी।

गाजा अस्पताल में हुए हमले पर पीएम मोदी का पोस्ट-

बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा.. इजरायल-हमास संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है।” आगे उन्होंने इस हमले शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय की जाना चाहिए। पीएम मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना की है।

बता दें कि गाजा के अस्पताल में हुए रॉकेट हमले में 500 लोगों की मौत हो गई है। फिलिस्तीन का कहना है कि इजरायली सैनिकों ने अस्पताल में हमला किया। वहीं इजरायल सरकार ने इस हमले को खारिज करते हुए बर्बर बताया है और कहा कि हमास के आतंकियों ने इस अस्पताल पर हमला किया है।

तेल अवीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन-

इजराइल-हमास जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन तेल अवीव एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग ने बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उनका वेलकम किया।  नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को गले भी लगाया।

Exit mobile version