नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा कहा कि मंच पर मौजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मोदी बोले, चंद्रबाबू जी टेक्नोलॉजी को लेकर अभी मेरी तारीफ कर रहे थे, लेकिन आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब मैं गुजरात का नया-नया सीएम बना, तो बाबू हैदराबाद में बैठकर किस प्रकार के इनीशिएटिव ले रहे हैं उसका मैं बारीकी से अध्ययन करता था। मैं उसमें से बहुत कुछ सीखता था, आज मुझे उसे लागू करने का अवसर मिला है और मैं उसे लागू कर रहा हूं।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | "Chandrababu ji was praising me over technology, but when I became the Gujarat CM, I used to closely observe how he was developing the IT sector," said PM Modi (<a href=”https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@narendramodi</a>), addressing a gathering after laying foundation stone and inaugurating multiple projects in… <a href=”https://t.co/n3RPVwrdZ6″>pic.twitter.com/n3RPVwrdZ6</a></p>— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1918286659134906379?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 2, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
मोदी बोले, मैं अपने अनुभव से कहता हूं, फ्यूचर टेक्नोलॉजी हो, बहुत बड़े स्केल पर काम करना हो और जल्दी से उसे जमीन पर उतारना हो तो वो काम चंद्रबाबू उत्तम से उत्तम तरीके से कर सकते हैं। मोदी बोले, मैं चंद्रबाबू का, आंध्र प्रदेश के लोगों का आभारी हूं कि आपने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश का प्रमुख कार्यक्रम आंध्र प्रदेश में करने का निमंत्रण दिया। मोदी बोले, मैं स्वयं भी 21 जून को आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ योग करूंगा। पीएम ने कहा कि इस बार इस कार्यक्रम का महत्व इसलिए भी है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की दस साल की यात्रा का यह पड़ाव है। इस बार पूरी दुनिया 21 जून को आंध्र प्रदेश की तरफ देखेगी। मोदी बोले, मैं चाहूंगा कि आने वाले 50 दिन पूरे आंध्र में योग को लेकर जबर्दस्त वातावरण बने और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम करके आंध्र प्रदेश पूरी दुनिया को चकित कर दे और मैं मानता हूं चंद्रबाबू के नेतृत्व में यह होकर रहेगा।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | "We are with you, PM Modi. The five crore people of Andhra Pradesh are with you, the entire country is with you…" says Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu (<a href=”https://twitter.com/ncbn?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ncbn</a>), addressing a public gathering in Amaravati. <br><br>PM Modi will shortly inaugurate and lay the foundation… <a href=”https://t.co/mNvonp5t0G”>pic.twitter.com/mNvonp5t0G</a></p>— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1918260767029436839?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 2, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम आपके साथ हैं, आंध्र प्रदेश के पांच करोड़ लोग आपके साथ हैं, पूरा देश आपके साथ है। इसी के साथ उन्होंने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए जिसमें पीएम मोदी ने भी आवाज बुलंद की। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में 58 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें अमरावती का पुनर्निर्माण कार्य भी शामिल है।