News Room Post

Ukraine-Russia crisis: युद्ध रुकवाने के लिए एक्शन में PM मोदी, जेलेंस्की से बात करने के तुरंत बाद पुतिन से की बात, 50 मिनट में जानिए क्या चर्चा हुई

Putin And modi

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 12 वां दिन है। यूक्रेन पर 12 दिन से जारी रूस के हमले को खत्म कराने के लिए दुनियाभर के देशों में शांति बनाने की अपील कर रहे है। इसी कोशिश में अहम रोल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माना जा रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से अच्छी दोस्ती की वजह से यूक्रेन ने मोदी से युद्ध रुकवाने के लिए कहा है। पीएम मोदी इससे पहले पुतिन से इसी मसले पर बात कर चुके हैं। भारत ने भी संयुक्त राष्ट्र के सभी मंचों से जंग की जगह बातचीत से हल निकालने के लिए कहा है। इसी बीच सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमिर जेलेंस्की के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है। दोनों नेताओं के बीच 50 मिनट तक फोन कॉल पर बातचीत हुई हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेनी और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी।

भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया। राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें। PM मोदी ने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों की स्थापना की घोषणा की सराहना की।

इससे पहले पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच फोन पर करीब 35 मिनट तक बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन की सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद भी दिया। बता दें कि रूस ने 24 फरवरी से यूक्रेन हमला करना शुरू किया था।

Exit mobile version