News Room Post

BRICS Summit: आज ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे PM नरेंद्र मोदी, अफगान संकट पर भी हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पांच देशों के समूह ब्रिक्स (BRICS) के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इस बात जानकारी दी। खबरों के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होने वाली इस बैठक में अफगानिस्तान के ताजा हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि आज होने जा रही इस बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल होंगे।

बता दें कि ये दूसरी मौका है जब पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता करने जा रहे है। इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2016 में गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी ब्रिक्स के 13वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

 

Exit mobile version