News Room Post

Aero India: आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जानिए यहां प्रदर्शित 2 ऐसे हथियारों के बारे में जो हैं बहुत खास

aero india main 1

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आज से भारत का प्रतिष्ठित एयरो इंडिया शो शुरू होने जा रहा है। एयरो इंडिया को बेंगलुरु के येलाहांका एयरबेस पर किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी एयरो इंडिया का उद्घाटन करेंगे। इसमें भारत और अन्य देशों के रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। एयरो इंडिया में करीब 80 देशों की नामचीन कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें खासतौर पर वायुसेना से जुड़े हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है। एयरो इंडिया में इस साल भी मेक इन इंडिया की थीम है। देशी कंपनियां यहां अपने हथियारों का प्रदर्शन करने वाली हैं।

एचएएल की ओर से बनाए जा रहे एचएलएफटी-42 का मॉडल।

येलाहांका एयरबेस पर तमाम तरह के लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इनमें एक खास विमान का मॉडल भी है। ये विमान ट्रेनर है और जरूरत पड़ने पर दुश्मन पर हमले के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है। एचएएल की तरफ से इस ट्रेनर विमान एचएलएफटी-42 को बनाया जा रहा है। ये विमान सुपरसॉनिक है और ट्रेनिंग के दौरान इससे हथियार भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे। विदेशी ट्रेनर के मुकाबले ये सस्ता और काफी भरोसेमंद होगा। विमान की टेल पर गदा लेकर वार करते हनुमानजी को दिखाया गया है। इससे एचएलएफटी-42 के मजबूत होने के संकेत दिए गए हैं।

एयरो इंडिया में तमाम तरह के हथियार तो दिखाए ही जा रहे हैं। इनमें से खास एक जेटपैक भी है। इस जेटपैक को भारत की एक निजी कंपनी ने तैयार किया है। जेटपैक को पहनकर कोई भी सैनिक विमान की तरह आसमान में उड़ सकता है और पलक झपकते ही मौके पर पहुंचकर दुश्मन को चौंका सकता है। विदेश में काफी समय से जेटपैक चलन में हैं, लेकिन वे काफी महंगे हैं। भारत की कंपनी इस जेटपैक को कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है। बता दें कि भारतीय सेना ने 48 जेटपैक की खरीद के लिए टेंडर भी जारी किया है।

Exit mobile version