News Room Post

Delhi To Jaipur In 3.5 Hrs: आज से दिल्ली से जयपुर पहुंचने में लगेंगे सिर्फ साढ़े 3 घंटे, पीएम मोदी करेंगे इन खासियतों वाले एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

delhi mumbai expressway 2

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का उद्घाटन करने वाले हैं। ये खंड दिल्ली से दौसा होते हुए लालसोट तक बना है। एक्सप्रेस-वे के पहले खंड के उद्घाटन के साथ ही अब देश की राजधानी से जयपुर तक महज साढ़े 3 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। अभी तक दिल्ली से जयपुर जाने में करीब 5 घंटे लगते थे। 246 किलोमीटर लंबे इस खंड में बना एक्सप्रेस-वे 8 लेन का है। खास बात ये है कि जरूरत पड़ने पर इसे 12 लेन का बनाया जा सकेगा। इस तरह का देश का ये पहला एक्सपेंडेबल एक्सप्रेस-वे है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पूरी तरह तैयार होने पर दिल्ली से मुंबई तक आप सिर्फ 12 घंटे में पहुंच सकेंगे। अभी दिल्ली से मुंबई तक सड़क मार्ग से जाने पर 24 घंटे लगते हैं। यानी आप पूरी दूरी को आधे वक्त में तय कर सकेंगे। दिल्ली से मुंबई तक 94 जगह रुकने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही हर 50 किलोमीटर पर ट्रॉमा सेंटर बनाए जा रहे हैं। ताकि किसी हादसे की स्थिति में घायलों को तुरंत इलाज मिल सके। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात होते हुए जाएगा। 1242 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पूरा होने पर लोगों को करीब 130 किलोमीटर कम दूरी भी तय करनी होगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 40 जगह प्रमुख इंटरचेंज भी बनाए जा रहे हैं। इन इंटरचेंज से निकलकर लोग जयपुर, कोटा, इंदौर, वडोदरा, सूरत और भोपाल में दाखिल हो सकेंगे। पूरे एक्सप्रेस-वे के रास्ते में वन्यजीवों के पार होने के लिए व्यवस्था की गई है। इससे वन्यजीव बिना एक्सप्रेस-वे पर आए एक से दूसरी तरफ जा सकेंगे। पीएम मोदी आज 5940 करोड़ रुपए के कई और प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी करने वाले हैं। इनमें जयपुर से बांदीकुई तक 2000 करोड़ से बनने वाली स्पर रोड भी शामिल है। राजस्थान में ही कोटपुतली से बड़ाओदानियो तक 6 लेन की सड़क का भी वो शिलान्यास करेंगे।

Exit mobile version