News Room Post

Bihar Special Package : पीएम मोदी आज देंगे बिहार को सौगात, करेंगे 9 हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास

PM Modi Namaste

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को सौगात पर सौगात देते जा रहे हैं। बिहार में सोमवार को पीएम मोदी कुछ नए प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करने वाले हैं। इन प्रोजेक्ट्स में 14 हजार करोड़ के 9 हाईवे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इसी के साथ-साथ पीएम मोदी बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे। इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से  9 हाईवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास को लेकर जानकारी दी गई है कि, इन प्रोजेक्ट्स से बिहार सहित पड़ोसी राज्यों झारखंड और उत्तर प्रदेश में लोगों और सामानों की आवाजाही आसान हो जाएगी। बता दें कि इसके पहले साल 2015 में पीएम मोदी ने बिहार के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी। 54,700 करोड़ रुपये की लागत से 75 परियोजनाओं पर काम होना था, जिनमें से 13 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, 38 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जबकि अन्य आवंटन या नीलामी की प्रक्रिया में हैं।

इन परियोजनाओं के पूरा होने पर बिहार में सभी नदियों पर पुल होंगे और राज्य के बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी। वहीं 45,945 गांवों को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए राज्य के कोने-कोने तक तेज गति की इंटरनेट सुविधा पहुंचाने की भी तैयारी है।

बता दें कि पीएम मोदी द्वारा बिहार को दी जा रही सौगातों को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके पहले 18 सितंबर को पीएम मोदी ने कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया था। इस रेल पुल के बनने से सबसे ज्यादा फायदा दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और सहरसा जिले में रहने वाले लोगों को होगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी बिहार ने रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचते हुए विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोसी रेल मेगा ब्रिज समेत रेलवे की 12 अन्‍य परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने 5 नई ट्रेनों का भी तोहफा बिहार को दिया है। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये संयोग है कि एक वैश्विक महामारी के बीच ही मिथिला और कोसी के टूटे संपर्क को जोड़ा जा रहा है। ये श्रद्धेय अटल बिहार वाजपेयी और नीतीश बाबू का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इसके साथ ही बिहार में 250 किमी लंबा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बन रहा है। इससे यात्रियों ट्रेन से अलग मालगाड़ी को दूसरा ट्रैक मिलेगा जिससे समय की बचत होगी।

अभिनेता संजय मिश्रा ने की थी तारीफ

इसको लेकर अभिनेता संजय मिश्रा ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा था कि, ‘मैं मिथिला का हूं, जो कि विद्यापति, मधुबनी पेंटिंग्स, अपने लोक संगीत के लिए जाना जाता है। मेरे दादा जी बताते थे 1887 में ब्रिटिश राज में अंग्रेजों ने कोसी नदी के ऊपर एक पुल बनाया था। 1934 में बाढ़ और भूकंप एक साथ आने से ये पुल पूरी तरह से टूट गया। उसके बाद से उसे बनाने की कभी कोशिश नहीं की गई।’

दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा कि ‘अब दादा जी नहीं रहे लेकिन उनका सपना साकार हुआ। भारत सरकार ने 2020 में हमारे देश को और बिहार को एक उपहार दिया। कोसी में महासेतु जो कि दो किमी. लंबा है। हम भारत सरकार से वादा करते हैं कि इसे अपना समझेंगे और इसे संभालेंगे।’

Exit mobile version