News Room Post

UP: आज से यूपी के चुनावी समर में कूदेंगे PM मोदी, 23 जनवरी से अमित शाह के दौरे

Amit Shah and PM Modi

नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी का विधानसभा चुनावी समर शुरू हो चुका है। इस समर में आज से पीएम नरेंद्र मोदी उतने जा रहे हैं। वो आज वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मोड में बातचीत करेंगे। मोदी के बाद यूपी का रुख गृहमंत्री अमित शाह करने वाले हैं। वो अगले कुछ दिनों बाद ज्यादातर वक्त यूपी में दिखेंगे। मोदी और शाह के मैदान में उतरने से बीजेपी को बड़े बदलाव की उम्मीद है। पार्टी मान रही है कि मोदी और शाह की वजह से यूपी में वो एक बार फिर बड़े अंतर से सरकार बनाने में सफल हो जाएगी। मोदी आज सुबह 11 बजे अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे। वो उन्हें यूपी विधानसभा में बीजेपी की जीत के लिए मंत्र देने वाले हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने फिजिकल रैली, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर रोक को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है। ऐसे में मोदी को चुनावी रण की भागीदारी वर्चुअल तरीके से करनी पड़ रही है।

बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक मोदी अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं के बारे में घर घर जाकर बताने का निर्देश देंगे। इसके अलावा वो कार्यकर्ताओं के मन की बात भी जानेंगे। बीजेपी ने अब तक 107 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। सीएम योगी को गोरखपुर शहर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज की सिराथू सीट से लड़ाने की तैयारी है। मोदी का इरादा पूरे यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का है। आने वाले दिनों में वो राज्य के अन्य हिस्सों के कार्यकर्ताओं के साथ भी ऐसी ही वर्चुअल बैठक कर रणनीति की तैयारी करेंगे। यूपी में एक तरफ बीजेपी है, तो दूसरी ओर सपा-आरएलडी गठबंधन और बीएसपी भी है। इसके अलावा तमाम छोटी पार्टियां भी चुनावी समर में उतरी हैं।

मोदी जहां आज चुनाव प्रचार के लिए अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे भी तय हो गए हैं। अमित शाह 23 जनवरी से यूपी के दौरे करेंगे। इस दौरान उनका इरादा सूबे की सभी 403 सीटों पर जाने का है। शाह हर सीट और हर जिले में जाकर वहां का हाल जानेंगे और बीजेपी के कार्यकर्ताओं और इलाके के प्रबुद्ध जनों से मिलकर बीजेपी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। ऐसे में बीजेपी की ओर से अपनी रणनीति को कारगर बनाने के लिए हर तरह के कदम उठाए जाने की शुरुआत आज से दिखने जा रही है।

Exit mobile version