News Room Post

Cyclone Tauktae: PM मोदी आज जाएंगे गुजरात और दीव, चक्रवात प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) के कारण स्थिति और इससे हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए गुजरात (Gujarat) और दीव (Diu) जाएंगे। वह सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से रवाना होंगे और भावनगर पहुंचेंगे। जहां से वे ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा जैसे क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।

बता दें कि गुजरात में भीषण चक्रवात तौकते से हुई तबाही में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है, और काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मीडिया को बताया, “हमने गुजरात में तौकते से हुई तबाही के कारण कल रात से तीन मौतों के मामलों की पुष्टि की है। हाल ही में बनी दीवार गिरने से एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। गरियाधर तहसील में एक 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई और एक और मौत वापी में रिपोर्ट की गई थी।”

सीएम के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं के कारण सौराष्ट्र के प्रभावित जिलों में 1,081 बिजली के खंभे उखड़ गए हैं। कुल 159 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और यह अनुमान लगाया गया है कि लगभग 40,000 पेड़ उखड़ गए हैं या गिर गए हैं। सड़क और भवन टीमों ने 42 सड़कों पर आवागमन बहाल कर दिया है। सीएम ने कहा, “प्राथमिक आकलन के अनुसार अब तक झोपड़ियों सहित लगभग 16.5 हजार घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लेकिन सर्वेक्षण अभी भी जारी है, क्योंकि चक्रवात अभी तक राज्य से बाहर नहीं निकला है।”

Exit mobile version