नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। मोदी वहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। मोदी जैसे ही एयरपोर्ट पर अपने हवाई जहाज से बाहर निकले उन्होंने वहीं वाराणसी के पुलिस आयुक्त, कमिश्नर और डीएम से हाल ही में शहर में हुई गैंगरेप की घटना की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करने को कहा।
बता दें कि वाराणसी में एक 19 साल की युवती के साथ 23 आरोपियों ने 6 दिन तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इन 6 दिनों में आरोपियों ने युवती को अलग-अलग स्थानों पर रखा और उसे नशीला इंजेक्शन देकर लगातार उसके साथ रेप किया। युवती 29 मार्च को गायब हुई थी और 4 अप्रैल को बेसुध हालत में मिली थी। युवती जब अपने घर पहुंची तो उसने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद युवती के परिजनों ने पांडेयपुर थाना पहुंचकर 12 नामजद व 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इस घटना के सामने आने के बाद से हर तरफ इसकी चर्चा है और पीड़िता को न्याय दिलाने की आवाज उठ रही है।
उधर वाराणसी पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने इन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं 13 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़ित लड़की के बताए हुए स्थानों से भी आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।