News Room Post

PM Modi: ‘जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है’, IT रेड में ‘काले खजाने’ की खोज पर PM मोदी का ऐलान

PM Modi Tweet on Income Tax Raids In Jharkhand: दरअसल पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद साहू के झारखंड और ओडिशा में कई ठिकानों पर आईटी रेड से जुड़ी खबर को साझा करते हुए ये बात कही है। वहीं IT रेड में 'काले खजाने' की खोज पर PM मोदी ने जनता से एक और गारंटी का ऐलान कर दिया।

नई दिल्ली। बीते दिन इनकम टैक्स की टीम ने झारखंड और ओडिशा में बड़ी कार्रवाई की। आईटी टीम ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के कई ठिकानों पर रेड मारी। इनकम टैक्स विभाग  ने उनके ठिकानों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। नोटों का इतना अंबार था कि कैश गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद के ठिकानों से अब तक 200 करोड़ कैश बरामद किया हैं और अभी भी नोटों को गिनती की जा रही है। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर ये छापेमार कार्रवाई की है। इसी बीच अब झारखंड में आईटी की रेड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने देशवासियों को अपनी एक और गारंटी दी है।

दरअसल पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद साहू के झारखंड और ओडिशा में कई ठिकानों पर आईटी रेड से जुड़ी खबर को साझा करते हुए ये बात कही है। वहीं IT रेड में ‘काले खजाने’ की खोज पर PM मोदी ने जनता से एक और गारंटी का ऐलान कर दिया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें…,जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।”

लोगों के रिएक्शन-

पीएम मोदी की इस गारंटी पर सोशल मीडिया पर लोगों के ढेर सारी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पीएम मोदी ने ही ये ट्वीट किया है। क्योंकि उन्होंने अपने इस पोस्ट में इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। कई लोगों की पहले ये ट्वीट पैरोडी अकाउंट से किया हुआ लगा। वहीं माधव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ”मोदी की गारंटी: ईमानदारी, विकास और सुशासन, राहुल गांधी की गारंटी: चोरी, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार। ”

बता दें कि बुधवार को आयकर विभाग ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर छापा मारा था। जो अभी भी जारी है। आईटी टीम ने ओडिशा से बोलांगीर, संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में ये रेड मारी है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि छापेमारी में अब तक 200 करोड़ कैश बरामद कर चुकी है।

Exit mobile version